राजनांदगांव

इंटरलाकिंग कार्य का मेयर ने किया भूमिपूजन
15-Apr-2023 3:15 PM
इंटरलाकिंग कार्य का मेयर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
नगर निगम द्वारा 51 वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य के तहत गुरूद्वारा के पास महापौर निधि अंतर्गत स्वीकृत 3.40 लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग कार्य कराया जाना है। जिसका शुक्रवार को महापौर हेमा देशमुख ने सिक्ख समाज के लोगों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कुलबीर सिंह छाबड़ा, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, राजा गुप्ता, मोहन सिंह ढल्ला, यशपाल सिंह भाटिया, रूबी गरचा, बलविंदर सिंह भाटिया, राजवीर सिंह, गब्बू बग्गा, कुलदीप खनूजा उपस्थिति थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज बैसाखी अवसर पर गुरूद्वारा के पास इंटरलांिकंग कार्य करने भूमिपूजन किया जा रहा है। इंटरलांिकंग हो जाने से आवागमन में सुविधा के साथ साथ गुरूद्वारा के पास सुंदरता भी बढ़ जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस गुरूद्वारा की जो भव्यता एवं सुंदरता है, वो प्रदेश में कही नहीं है। इसकी सुंदरता से संस्कारधानी की अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि सिक्ख समुदाय सेवाभावी संस्था है, जो हर कार्य में आगे रहती है। इस अवसर पर उप अभियंता अशोक देवांगन सहित सिक्ख समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट