राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,7 अप्रैल। श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ राजनांदगांव के सेवाधारियों ने 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली विशाल रैली में पलास व गुलाब के शरबत तथा चना का प्रसादी वितरण किया। महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा समेत अन्य लोगों ने शरबत और प्रसादी ग्रहण कर सेवा कार्य की प्रशंसा की।
श्री योग वेदांत सेवा समिति अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व युवा सेवा संघए बाल संस्कार के प्रमुख संजय साहू ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सेवा कार्य किया गया । समिति के कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर एवं संतोष पिल्ले ने बताया कि 11 अप्रैल को पूज्य बापूजी का अवतरण दिवस को मोहारा स्थित संतश्री आशारामजी बापू आश्रम में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी अभी से चालू हो गयी है। आश्रम में सत्संग कार्यक्रम सुबह 9 बजे से चालू हो जाएगी तथा अंत में भोजन महाप्रसादी के बाद दोपहर 1 बजे विशाल संकीर्तन यात्रा भी निकाली जाएगी, जो मोहारा आश्रम से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते शीतला माता मंदिर में समापन की जाएगी। जिलेभर की सभी समितियां इस आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है।
शरबत वितरण के सेवा कार्य में रमेश भोजवानी, आनंद वर्गीस, अशोक श्रीवास्तव, अंकालू साहू, दिलीप सिन्हा, प्रदीप दीक्षित, वीरेंद्र साहू, योगेश वासनिक, मानसाय साहू, विकास चंद्राकर, जीत साहू, खुमेश निषाद, नतेस्वर साहू, जय चंद्राकर, गोपीचंद महोबिया आदि का विशेष सहयोग रहा।