राजनांदगांव

नशे में सोते मिला शिक्षक, एमएमसी जिले के मोहभट्टा स्कूल का मामला
07-Apr-2023 3:24 PM
नशे में सोते मिला शिक्षक, एमएमसी जिले के मोहभट्टा स्कूल का मामला

वनांचल में शिक्षा की बदतर हालत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के वनांचल क्षेत्रों में एक शिक्षक को कक्षा में नशे की हालत में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। नशे में धुत्त शिक्षक विद्यार्थियों से अजीबो-गरीब तरीके से पेश आ रहा है। मोहला-मानपुर क्षेत्र में यह पहला मौका नहीं है, जब किसी शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल में देखा गया हो।

मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला मोहभ_ा में पदस्थ एक शिक्षक शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचा। इसके बाद किसी ने उक्त शिक्षक को नशे में धुत्त हालत में बड़बड़ाते और सोते हुए अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसका  वीडियो वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अफसरों को लगी तो उन्होंने संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक को भेजकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि शिक्षक के नशे में होने की बात सही होने पर  विभाग निलंबन की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग ने एक बार फिर जिले के समस्त शिक्षकों को सिविल सेवा अधिनियम के तहत आचरण बनाए रखने और अपना कर्तव्य निष्ठा के साथ करने की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट