राजनांदगांव

बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव
05-Apr-2023 3:26 PM
बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

राजनांदगांव, 5 अप्रैल। बालाजी मंदिर समिति द्वारा श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बालाजी मंदिर के पुजारी श्री हनुमान प्रसाद शर्मा के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन कल 6 अप्रैल को सुबह 4 से 6 बजे तक सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुबह 7 बजे से हनुमान जी का महामस्ताकाभिषेक होगा। सुबह 8.30 बजे श्रृंगार आरती, सुबह 10 बजे से हवन एवं पूजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक सवामणी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात 3.30 बजे से सामूहिक रूप से श्री सुंदर पाठ बालाजी भक्तों द्वारा किया जाएगा। रात्रि 7.15 महा आरती और 7.30 बजे से भजन संध्या श्रीहरि सत्संग भजन मंडल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त सभी आयोजन में भक्तगणों एवं धार्मिकगणों से आयोजन समिति बालाजी मंदिर द्वारा लोगों से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया। उक्त जानकारी सूर्यकांत जैन ने दी।


अन्य पोस्ट