राजनांदगांव

ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन
05-Apr-2023 3:23 PM
ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव,  5 अप्रैल। ठेठवार (यादव) समाज का वार्षिक अधिवेशन व नवीन भवन लोकार्पण सम्मान समारोह गत् 2 अप्रैल को लखोली ठेठवार बाड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने समाज को संगठन तथा शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत होने की बात प्रबलता से रखी। अध्यक्षता करते महापौर श्रीमती देशमुख ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, खेल, वेशभूषा के क्षेत्र में प्रबलता से बात रखी। विशिष्ट अतिथि श्री यादव ने समाज को परांपरिक व्यवसाय पशुपालन डेयरी व्यवसाय को आधुनिक तकनीकी से करते सामाजिक बंधुओं को आत्मनिर्भर होने की बात की। साथ ही समाज के नवीन भवन लोकार्पण के अवसर पर बधाई दी। अतिथियों द्वारा क्रीड़ा के क्षेत्र में बच्चों को प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया एवं समाज के वरिष्ठजनों पार प्रमुखों को प्रतीक चिन्ह व श्रीफल, शाल देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपेन्द्र यदु मनहरण, राज ठेठवार, नरसिंग यदु, रितेश यादव, प्रेमशंकर, करूणा यादव, रानी यादव, संतोष यादव, टीकम यादव, बल्ला यादव, बिरझु, गीतम, भागवत, गणेश, संजय यादव, देवार यदु, तामेश्वर यादव, ठाकुर राम, मनोहर, तिलक , रमेश, हीरू, महेश, झुलुराम , मौजी, कोमल, धुन्नू, भारती यादव, रंजू मदन यादव, रिनु यादव, हेमलता यादव, देवकी यादव, इन्दू यादव समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी समाज के उपाध्यक्ष रितेश यादव ने दी ।


अन्य पोस्ट