राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक सोमवार को दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व मंडल प्रभारी सावन वर्मा की उपस्थिति मे हुई। जिसमें शक्ति केन्द्र स्तर पर प्रत्येक मतदान केन्द्रों की व्यापक समीक्षा की गई। पार्टी द्वारा दिए कार्यक्रम व आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा मतदान केन्द्र स्तर पर बचे कुछेक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बैठक को संबोधित करते श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट दलों का जमावड़ा कर मोदी जैसे ईमानदार व्यक्तित्व को चुनौती देने का असफल प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता कांग्रेस के इस रवैये का आने वाले समय में समुचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि दरअसल केन्द्र के विपक्षी नेताओं के पास तीन सौ लाख करोड़ रुपए की वैध-अवैध संपत्ति है। अब जब मोदी भ्रष्ट नेताओं व भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई कर रहे है तो ये सारे दल सकते में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर भाजपा को हराने गठबंधन की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर टिप्पणी करते कहा कि जब मामला न्यायालय में है और आज स्वयं राहुल न्यायालय पहुंचकर जमानत ले रहे हैं, तब कांग्रेस के लोग बेकार का हो-हल्ला कर राहुल के नाम पर सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में प्रदेश की भ्रष्ट भूपेश सरकार को धूल चटाने का संकल्प लेने का आह्वान करते कहा कि किसानों, बेरोजगारों, अनियमित व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, महिला समूहों, कोटवारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मध्यान्ह भोजन रसोईयॉ, मितानिनों को ठगने वाली इस सरकार का कार्यकाल बस चंद महीनों का बचा हुआ है।
बैठक में मंडल प्रभारी सावन वर्मा ने शक्ति केन्द्र से लेकर मतदान केन्द्रों तक किए गए कार्यों की व्यक्तिश: समीक्षा की तथा अब तक किए गए कार्यों पर संतोष जताते बचे कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में कृष्णा तिवारी, अशोक देवांगन, पुष्पा गायकवाड़, देवकुमारी साहू, कनक दुबे, मोती देवांगन, मनहरण साहू, तेजराम देवांगन, गुलाब वर्मा, गुलाब साहू, शेखू साहू, सुकृत साहू, पिताम्बर कतलाम, रमेश चन्द्राकर, मुकेश चन्द्राकर, बलराम निर्मलकर, कोमल टंडन, कृष्णा साहू, दिनेश शर्मा, गुणीत साहू, संतोष साहू, हेमदीप साहू, परदेशी साहू, दिनेश देशलहरा, बसंत निषाद हेमेश्वर निषाद सहित बड़ी संख्या में शक्ति केन्द्र प्रभारी, मंडल के पदाधिकारी व कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।