राजनांदगांव

शासकीय कार्य में बाधा व पुलिस के साथ मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार
05-Apr-2023 11:55 AM
शासकीय कार्य में बाधा व पुलिस के साथ मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
शासकीय कार्य में बाधा डालने व पुलिस के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों व आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 पुरूष व एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को आर. सोमनाथ टांडेकर 38 वर्ष निवासी पुलिस चौकी ओपी जालबांधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अप्रैल को 10.20 बजे पुलिस चौकी में सूचना मिली कि ग्राम पवनतरा में नंदू होटल के सामने शादी कार्यक्रम के दौरान रोड में ही डीजे बजा रहा है।

प्र.आर. रघुनाथ सिदार द्वारा फोन से सूचना मिलने पर डायल-112 वाहन लेकर ग्राम पवनतरा मौके पर पहुंचा, तो गांव के लोग लड़ाई-झगड़ा हो रहे थे, जिसे शांत करा रहा था कि उसी दौरान पवनतरा के राहुल, विजय गायकवाड़, बिरझाबाई एवं अन्य लोग तुम लोग क्यों आए हो, बीच में क्यों बोल रहा है, कहकर मां-बहन की अश्लील गाली-गुप्तार कर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। इसी दौरान प्र.आर. रघुनाथ सिदार वहां पहुंचा, तब उन्हें भी राहुल, विजय गायकवाड़, राजा गायकवाड़ एवं बिरझाबाई समेत अन्य लोग देख लेने की धमकी देने लगे। मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने में वार्दी का बांये तरफ सोल्डर का लुप्पी टूट गया तथा सिर, हाथ एवं बांये कंधे में चोंट आया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। बाद में केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास  के नेतृत्व में आरोपियों द्वारा शासकीय कार्य कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते टीम गठित कर तत्काल रवाना किया। मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते आरोपियो राहुल, विजय गायकवाड़, राजा गायकवाड, बिरझाबाई निवासी ग्राम पवनतरा ओपी जालबांधा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट