राजनांदगांव

8 माह से फरार चोरी का आरोपी जेल भेजा गया
04-Apr-2023 3:23 PM
8 माह से फरार चोरी का आरोपी जेल भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
चोरी के मामले में 8 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम भी बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र के मुहडबरी निवासी छोटूराम बघेल ने 24 अगस्त 2022 को छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 24 अगस्त 2022 को रात्रि करीब 11 बजे 3 अज्ञात  चोर घर में घुसकर आलमारी से नगदी रकम 2400 रुपए, दो नग मोबाइल फोन एवं एक सोने का पत्ती कुल कीमती 8900 को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर छुईखदान में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  केसीजी पुलिस ने आरोपियों की पता तलाश कर संदेही भगवती पारधी एवं प्रकाश पारधी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया था। दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी सुनील पारधी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था।

दोनों आरोपी से चोरी गई मोबाइल  और एक नग सोने का पत्ती को बरामद कर 25 अगस्त एवं 2 अक्टूबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।  उसके बाद दोनों आरोपी भगवती पारधी एवं प्रकाश पारधी के विरुद्ध विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। मामले के एक अन्य आरोपी सुनील पारधी घटना दिनांक से फरार था। जिसकी पता तलाश किया जा रहा था।

मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर 3 अप्रैल को फरार आरोपी  सुनील पारधी (20) बिरझापुर थाना धमधा जिला दुर्ग को ग्राम बिरझापुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेंडम कथन लिया गया। आरोपी ने अपना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सुनील पारधी  के मेमोरेंडम कथन अनुसार चोरी की नगदी रकम को जब्त किया गया है। आरोपी सुनील पारधी को 3 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट