राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। जिले की सामाजिक संस्था सर्वजन हित समिति ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस के नेतृत्व में सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की।
अध्यक्ष श्री फडऩवीस ने चर्चा में कहा कि राजनांदगांव स्टेशन से गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की यात्री गाडिय़ों की सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है। जिले में कई समुदाय के लोग निवास करते हैं। अपनी आस्था के केंद्र पर आवागमन करने यात्रा सुविधा के लिए कई वर्षों से निरंतर मांग रखते आ रहे हैं। इसके लिए समिति ने लोगों की भावनाओं को समझते सांसद से उनके राजनांदगांव कार्यालय में में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
समिति के अध्यक्ष फडऩवीस ने बताया कि जिले के सिक्ख समुदाय को नादेड जाने के लिए संतरागाजी से नांदेड का स्टापेज किया जाए। सर्व धर्मनगरी आबू रोड के लिए अजमेर गाड़ी को भी रूकवाने की आवश्यकता है। महाराष्ट्र एक्सप्रेस गोंदिया कोल्हापुर के लिए जाने वाली गाड़ी को दुर्ग तक किया जाए, जहां सांगली, सतारा, कोल्हापुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी। जिसकी बहुत दिनों तक से मांग की जा रही है । सासंद से नगर के प्लेटफार्म 1 को बनाए जाने की घोषणा है। जिसका निर्माण अतिशीघ्र किया जाए। साथ ही रेलवे गुड्स शेड नवनिर्मित स्थान स्थानांतरित किया जाए। सभी मुद्दे को समिति ने विस्तार से स्थानीय सांसद के समक्ष रखी गई। इस अवसर पर समिति की ओर से हरमिंदर सिंह वाधवा, अरूण देवांगन, सूरज शर्मा, बंटी सोनी, अनिस खान, हनुमंत राव, केएम श्रीवास्तव, नीरज नशीने, भारत शर्मा आदि उपस्थित थे।