राजनांदगांव

राहुल को राष्ट्रपुत्र की उपाधि देना चाटुकारिता की पराकाष्ठा - नीलू
03-Apr-2023 3:22 PM
राहुल को राष्ट्रपुत्र की उपाधि देना चाटुकारिता की पराकाष्ठा - नीलू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र की उपाधि दिए जाने के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने पलटवार करते कहा कि सत्यनारायण पर अब उम्र हावी होने लगी है। जिसकी वजह से उनसे ऐसी बड़ी चूक हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जो वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं, और देश के विभिन्न राज्यों के न्यायालयों में अनेक मानहानि के प्रकरण उनके खिलाफ विचाराधीन है, ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपुत्र कहना, उनके दिग्भ्रमित मस्तिष्क पर उम्र के हावी होने का ही परिचायक है। विदेशी मंच पर जाकर देश को बार-बार अपमानित करने वाले राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र की उपाधि देने से पहले सत्यनारायण को यह भी बताना चाहिए कि उनके राष्ट्रपुत्र ने देश के लिए क्या-क्या त्याग और बलिदान किया है?

प्रदेश प्रवक्ता नीलू ने आशंका जाहिर की है कि संभवत: इतनी वरिष्ठता एवं योग्यता के बाद भी मंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे सत्यनारायण को कांग्रेसी मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिए जाने से उनको इस बात का बोध हो गया है कि गांधी परिवार की चरण वंदना किए बिना कांग्रेस पार्टी में उत्थान संभव नहीं है, इसलिए गांधी परिवार को साधने और पार्टी आलाकमान की नजरों में अपना रिपोर्ट कार्ड सुधारने के चक्कर में वह राहुल गांधी को लेकर ऐसी निराधार, औचित्यहीन एवं अनर्गल बयानबाजी कर गए हैं।

नीलू ने कटाक्ष करते कहा कि सत्यनारायण कांग्रेसी शासन में शराबबंदी का परीक्षण करने कई राज्यों का सरकारी दौरा कर आए हैं। जिसका आभार प्रदर्शित करने एवं धन्यवाद ज्ञापित करने के चक्कर में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र की अतिशयोक्तिपूर्ण उपाधि देकर चाटुकारिता की पराकाष्ठा कर बैठे हैं, किंतु यह भी सत्य है कि देश कि जनता जनार्दन, 52 साल की उम्र में भी अपनी बचकानी हरकतों एवं हास्यास्पद बयानों से कांग्रेस पार्टी एवं गांधी परिवार की लुटिया डूबाने में जुटे, अपरिपक्व नेता राहुल गांधी पर चाटुकारितावश थोपी गई राष्ट्रपुत्र की उपाधि को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
 


अन्य पोस्ट