राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 अप्रैल। बैरनबाजार रायपुर स्थित आशीर्वाद भवन में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त विप्रजनों सहित विभिन्न जिला अध्यक्षों एवं कार्यकारणी सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राजनांदगांव कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, सचिव अजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष अखिलेश तिवारी कार्यकारणी सदस्य भूपेंद्र बाजपेयी का सम्मान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं पं. विद्याभूषण शुक्ल, अरूण शुक्ल एवं सुरेश मिश्रा के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम में विनोद कुमार शुक्ला, डॉ. अनिल दीक्षित, जयशंकर तिवारी व संजय तिवारी का भी सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। क
ान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे विप्र समाज के बुद्धिजीवियों ने सामाजिक एकजुटता एवं परस्पर सहयोग के माध्यम से कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लिया।