राजनांदगांव

चारभाठा शक्ति केंद्र में पूर्व सांसद ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। आगामी चुनावों के दृष्टिगत पार्टी संगठन को मजबूत करने में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुधसूदन यादव राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सतत जनसंपर्क कर स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सांसद श्री यादव चारभांठा में दोनों सेक्टर अंतर्गत आने वाले 24 मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु भी शामिल रहे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में 5 शक्ति केंद्रों क्रमश: चारभाठा, बागरेकसा, बागनदी, बोरतालाब एवं कारूटोला के पार्टी पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। जिनमें बोधीराम साहू, रामाधीन देवांगन, गिरवर साहू, देवेन्द्र यदु, भोजराज वर्मा, देवेन्द्र साहू, थनवार मंडावी, इंदरपाल भाटिया, प्रकाश देशमुख, शिव बलहारे, उपकार बघेल, जमुना लिल्हारे, हनुमानदास साहू, कार्तिक कंवर, श्रीराम चंद्रवंशी, दरबारी सिन्हा, हेमप्रकाश साहू, प्रीतम चंद्रवंशी, दौवाराम कंवर, उदन मंडावी, तालुराम मंडावी, दुर्देश कंवर, बिसेषर कंवर, मोतीलाल कंवर, चैनसिंग कंवर, पुरूषोत्तम साहू, नान्हू राम, गुलाब साहू, अक्षय कंवर, तुकाराम, खन्ना राजपूत, महेन्द्र, अरूण पंचभावे, राजू सोनी, गोवर्धन बानवर, सुनील कंवर, किरीष विश्वकर्मा, प्रेमसिंग, शंभुराम, मनोहर सिन्हा, भगवान दास, साहेब वर्मा, आनंद वर्मा, सुरेन्द्र सेउतकर, गैंदलाल यादव, दिलीप कंवर, अनुप कंवर, घनश्याम यादव, फूलसिंग कंवर, कमलेश कंवर, ओमराज कंवर, अम्बे निषाद, सुरेश माली, सुख कंवर, चंद्रप्रकाश देेशमुख, गुहाराम यादव, मधुराम कंवर, महेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र मंडावी, दुर्गेश साहू, गणेश सिन्हा, गुमान मंडावी, दशरथ नेताम, अशोक नेताम, देवसिंग सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व सांसद श्री यादव ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में प्रदेश के किसान सर्वाधिक छले गए। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि को केन्द्र सरकार किसानों को एकमुश्त प्रदान कर रही है, किन्तु राज्य सरकार द्वारा बोनस की राशि किसानों को चार किस्तों में दिया जा रहा है। भाजपा नेता दिनेश गांधी ने कांग्रेसी शासन में जनता के साथ किए गए छल के विषय पर प्रकाश डालते मोर मकान मोर आवास, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छल, हॉफ बिजली बिल की आड़ में बढ़े दर से बिल वसूली, शराबबंदी आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।