राजनांदगांव

सेवानिवृत्त चिकित्सक को स्टॉफ ने गाजे-बाजे संग दी विदाई
03-Apr-2023 1:28 PM
सेवानिवृत्त चिकित्सक को स्टॉफ ने गाजे-बाजे संग दी विदाई

 डॉ. विमल खुंटे ने किए 25 वर्षों में 17 हजार सिजेरियन ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
राजनांदगांव जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. विमल खूंटे लंबी सेवा के बाद  रिटायर्ड हो गए। वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक के तौर पर डॉ. खुंटे ने करीब 25 साल पहले जिला चिकित्सालय में आमद दी थी। सहपत्निक डॉ. श्रीमती माधुरी खुंटे के संग मिलकर दोनों ने पदस्थापना के कुछ सालों बाद अपनी पहचान बनाई। डॉ. विमल खुंटे के सेवानिवृत्त होने पर जिला अस्पताल में कहीं खुशी कहीं गम का नजारा रहा। अच्छे बालचाल की वजह से डॉ. खुंटे को स्वास्थ्य महकमे में काफी सम्मान से देखा जाता था। इसी के चलते उनके रिटायर्डमेंट को अविस्मरणीय बनाते जिला अस्पताल के मेडिकल स्टॉफ ने गाजे-बाजे के संग उन्हें विदाई दी। 

स्टॉफ नर्सों संग डीजे की धुन में सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. खुंटे भी थिरके। वहीं डॉ. खुंटे द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। महिला स्टॉफ नर्सों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों ने डॉ. खुंटे को विदाई देने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। गौरतलब है कि चिकित्सकीय पेशे में डॉ. खुंटे ने उत्कृष्ट सेवाओं के बदौलत न सिर्फ राजनांदगांव जिले में, बल्कि समूचे राज्य में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। 25 वर्षों तक उन्होंने आम और खास वर्ग की महिलाओं का 17 हजार सफल सिजेरियन ऑपरेशन तथा 1500 बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन किया। वहीं जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी के बावजूद उन्होंने अपने कंधे पर चिकित्सालय का भार सम्हाले रखा।

इधर सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने कहा कि डॉ. विमल खुंटे की वर्षों का उत्कृष्ट सेवा न केवल जिला चिकित्सालय, बल्कि जिले के लिए भी एक मिसाल है। वहीं पीसी जेम्स ने कहा कि डॉ. विमल खुंटे 25 वर्षों से उत्कृष्ठ सेवा देते क्षेत्र के जिला चिकित्सालय के पर्याय बन गए थे। उनकी बेहतर सेवाभाव को सभी सदैव याद रखेंगे। विदाई समारोह के दौरान जिला चिकित्सालय के कई चिकित्सकों व कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते डॉ. विमल खुंटे के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही गाजे-बाजे के साथ विदाई दी। इस दौरान समारोह का संचालन डॉ. बुद्देश्वरी देशमुख व आभार प्रदर्शन डॉ. विभूति नायक ने किया।


अन्य पोस्ट