राजनांदगांव

आधा दर्जन ढ़ाबों में आबकारी एक्ट की कार्रवाई
03-Apr-2023 12:10 PM
आधा दर्जन ढ़ाबों में आबकारी एक्ट की कार्रवाई

पुलिस ने दी दबिश, संचालकों को दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
लालबाग पुलिस ने थाना क्षेत्र के आधा दर्जन ढाबा में लोगों को बिठाकर अवैध रूप से शराब पिलाते पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। साथ ही ढाबा संचालकों को शराब पिलाने की व्यवस्था नहीं करने हिदायत दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग पुलिस द्वारा क्षेत्र के आधा दर्जन ढाबा में दबिश दी। पुलिस ने कुल 6 ढाबा में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही ढाबा संचालकों को शराब पिलाने की व्यवस्था नहीं करने हिदायत दी। बताया गया कि पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे ढाबा चेकिंग अभियान के तहत एक अप्रैल को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में थना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र के विभिन्न ढाबों में अवैध शराब पिलाने व बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस पर थाना क्षेत्र के  विभिन्न ढाबा दशमेश खालसा ढाबा ग्राम बनभेड़ी, पायल ढाबा रीवागहन, बिहार पटना ढाबा रीवागहन, शम्भू देवांगन ढाबा पेंड्री, फौजी ढाबा सुकुलदैहान एवं संजय देवांगन बम्हनीटोला में औचक निरीक्षण कर ढाबा में लोगों को बिठाकर अवैध रूप से शराब पिलाते पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया और ढाबा संचालकों को ढाबा में बिठाकर शराब नहीं पिलाने हिदायत दी गई।


अन्य पोस्ट