राजनांदगांव

ढोडिय़ा के सहायक शिक्षक पटेल का सेवानिवृत्त पर सम्मान
02-Apr-2023 8:16 PM
ढोडिय़ा के सहायक शिक्षक पटेल का सेवानिवृत्त पर सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
ग्राम पंचायत ढोडिया आश्रित ग्राम भोडिया में सहायक शिक्षक भुवन लाल पटेल के सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव व अध्यक्षता सरपंच दिल्लू साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कुबेर साहू, उर्मिला साहू, लोकेश गंगवीर, पुनूराम पटेल, इंद्रकुमार साहू शामिल हुए। 

समारोह में जनपद सदस्य श्रीमती वैष्णव ने कहा कि सहायक शिक्षक भुवनलाल पटेल 27 वर्ष 4 माह 10 दिन से भोडिय़ा में अपनी सेवा दी। उन्होंने श्री पटेल के सेवानिवृत्त पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान सहायक शिक्षक श्री पटेल का प्रतीक चिन्ह, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में लिखन साहू, शेखू साहू, मंगलू साहू, केजू साहू, कामिन यादव, मंजू साहू, नागेश्वरराम साहू, राजेश उईके, राजेश साहू, भूषण उइके, अशोक साहू, गिरवर साहू, नोहर यादव, सुंदर निषाद, रमेश साहू, शिव नेताम, केजू साहू, रामेश्वरी साहू, हेमीन मरकाम, गुलाबी, मनीषा, ममता, सुशीला, निभा, पूर्णिमा, मुन्नी, रेखा नेताम, संध्या नेताम, गंगा यादव, कुलेश्वरी साहू, निता साहू, नीरा उईके, यशोदा साहू, ममता यादव, रागिनी यादव, उमा यादव, इंदिरा उइके, दया उइके, मयूरी साहू, आशा, गायत्री, कुसुम मुक्तिधानी पटेल, नम्रता पटेल, गगन पटेल,  सावित्री पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे। 


अन्य पोस्ट