राजनांदगांव

छग के मिट्टी तेल कोटे में कटौती केंद्र सरकार की आतंकी निर्णय - कुसुम
02-Apr-2023 8:15 PM
छग के मिट्टी तेल कोटे में  कटौती केंद्र सरकार की  आतंकी निर्णय - कुसुम

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस व शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव की कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता कुसुम रूपेश दुबे ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के मिट्टी तेल कोटे में फिर से कटौती करने वाले निर्णय को छग के साथ केंद्र की भाजपा सरकार की पक्षपातपूर्ण, अन्यायकारी एवं आतंकी निर्णय करार दिया है। 

श्रीमती दुबे ने जारी विज्ञप्ति में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि जबसे छग में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेतृत्व में जनहितैषी निर्णय लेकर सर्वहारा वर्ग को राहत दे रही है, तब से छग के साथ केंद्र सरकार निरंतर अन्याय और पक्षपातपूर्ण कार्य करती आ रही है, इसका एक ज्वलंत उदाहरण मिट्टी तेल कोटे में कटौती है। 


अन्य पोस्ट