राजनांदगांव

निगम का अब तक का सबसे कमजोर बजट - किशुन
02-Apr-2023 8:15 PM
निगम का अब तक का सबसे कमजोर बजट - किशुन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
भाजपा पार्षद दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट सत्र पर प्रतिक्रिया देते इसे नगर निगम का अब तक का सबसे कमजोर और दूरदर्शिता के अभाव वाली योजनाओं से भरा बजट करार दिया। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि निगम में सत्ता पक्ष अपने बजट पर चर्चा से घबरा रहा था, इसलिए उनके सदस्यों ने बेवजह के मुद्दों पर बहस शुरू कर सदन का समय जाया किया। सभा में भाजपा पार्षद दल के सदस्यों के सवालों का भी महापौर जवाब नहीं दे सकी।

श्री यदु ने कहा कि बजट में शामिल घोषणाओं में से कई तो राज्य सरकार की योजनाओं का हिस्सा है। जिसका श्रेय लेने की कोशिश महापौर कर रही है। यूपा के जरिये महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने सवाल उठाते कहा कि क्या इसके लिए राजनांदगांव शहर के महिला समूह को अधिकृत किया जाएगा या ये भी दुर्ग के किसी समूह की आड़ में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। इससे कितनों को स्थाई रोजगार हासिल हो सकेगा, यह भी एक बड़ा सवाल है। पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल में एसएलआरएम सेंटर में 450 महिलाओं को स्थाई रोजगार दिया गया था, लेकिन मौजूदा सत्तापक्ष 4 साल से बस ढपली ही पीट रहा है। महापौर बताएं कि उनके कार्यकाल में किन्हें रोजगार हासिल हुआ और जिन्हें रोजगार देने की बात कही जा रही है, प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया। 

श्री यदु ने कहा कि बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ एफआईआर, 15वें वित्त के तहत मेडिकल कॉलेज के पास निर्माण कार्य में कथित 44 लाख का घोटाला, सडक़, सफाई और पानी के मसलों पर सत्ता पक्ष जवाबदारियों से मुंह छिपा रहा है।

 महापौर शहर की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी बजट में श्रेय लेने का प्रयाास कर रही है।


अन्य पोस्ट