राजनांदगांव

प्रतिमा स्थापित व प्रवेश द्वार बनवाने सदन में रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। वार्ड नं. 45 के पार्षद गगन आईच ने वार्ड विकास की मांग को लेकर गत् दिनों नगर निगम के चौथे बजट सत्र में जोरशोर से उठाया।
पार्षद श्री आईच ने बताया कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने महापुरूषों की प्रतिमा स्थापना निधि के अंतर्गत पूर्व महापौर स्व. शोभा सोनी एवं समाजसेवी स्व. किशनचंद मंगवानी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाया। इसी क्रम में साईं दर्शन नगर तथा बर्फानी आश्रम में प्रवेश द्वार बनवाने की बात सदन में रखा तथा कौरिनभाठा शीतला मंदिर में प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। बजट सत्र में अमृत मिशन फेस टू लाया जा रहा है। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि ग्रीष्मकाल की शुरूआत होने के साथ ही रामकृष्ण वार्ड के कई घरों में अमृत मिशन फेस टूफेस 2 के अंतर्गत अभी तक पेयजल लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है और कई जगह मीटर नहीं लग पाए। अमृत मिशन फेस टू के तहत बचे कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए, इस बात को ध्यान आकर्षण करवाते सदन में अतिशीघ्र पेयजल लाइन के विस्तार की मांग उठाई। वार्ड में रोड की नाली की जो जर्जर अवस्था है, उसको बजट में लाने स्वीकृति देने बजट में सदन में मांग रखी।
उन्होंने कहा कि नल-जल और कल के तहत पानी बचाओ सभी सम्मानीय लोगों को चिंता करने की जरूरत है, जिस क्षेत्र में भी पानी बहता है, उसमें टोटी लगाया जाए, ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे। इस विषय को लेकर सदन ने मांग रखी। पानी बर्बाद न हो तथा इसकी चिंता हम सबको करनी है। विगत कई बजट में मेरे द्वारा मांग की जा रही है।
पार्षद श्री आईच ने कहा कि सांई दर्शन कॉलोनी के क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत गेट बनाने के लिए वार्डों में बजट के पहले तथा पताल भैरवी मंदिर धार्मिक स्थल होने के कारण देश-प्रदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, मैं चाहूंगा यहां पर भी स्वागत गेट बनाया जाए तथा कौरिनभाठा शीतला माता मंदिर में भी स्वागत गेट बनाया जाए, इनको भी बजट में शामिल किया जाए। उन्होंने कमीशनर से आग्रह किया कि एक बार वार्ड में सभी पार्षदों के साथ दौरा करें, ताकि बजट में जो भी कार्य अधूरा है, उसको बजट में स्वीकृति मिल सके।