राजनांदगांव

ब्लॉक मुख्यालयों में होगी पत्रकारवार्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत राजनांदगांव खैरागढ़, मोहला-मानपुर जिलों के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में पत्रकारवार्ता के माध्यम से केंद्र सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार को आम जनता के बीच कांग्रेस रखने जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया एवं मोहला-मानपुर जिला प्रभारी शाहिद भाई की सहमति से जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं मोहला-मानपुर जिलों के राजस्व ब्लॉकों में पत्रकारवार्ता हेतु वरिष्ठ कांग्रेसीजनों एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की नियुक्ति कर 5 तारीख तक पत्रकारवार्ता लेकर आम जनता के बीच कांग्रेस की बात पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसके लिए मानपुर ब्लॉक में संजय जैन, मोहला ब्लॉक में रामकेवल विश्वकर्मा, अंबागढ़ चौकी में चित्रलेखा वर्मा, छुरिया में संध्या देशपांडे, डोंगरगांव में पंकज बांधव, डोंगरगढ़ में महेंद्र यादव, छुईखदान में सुनील पांडे, खैरागढ़ में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल पत्रकारवार्ता लेकर बात रखेंगे।
जिलाध्यक्ष कोठारी ने संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे पत्रकारवार्ता हेतु नियुक्त पदाधिकारियों से संपर्क कर पत्रकारवार्ता आयोजित कर कांग्रेस की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।