राजनांदगांव

पाम संडे पर खजूर की डालियां हाथ में लिए ईसाई समुदाय की निकली रैली
02-Apr-2023 8:06 PM
पाम संडे पर खजूर की डालियां हाथ में लिए ईसाई समुदाय की निकली रैली

चर्चों में विशेष आराधना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
रविवार को ईसाई समुदाय ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर शहर में रैली निकाली। समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु का जयकारा करते रैली में पारंपरिक रूप से खजूर की डालियां हाथ में लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया। लोक मान्यता है कि प्रभु यीशु के इजराईल शहर पहुंचने पर खजूर की डालियों से स्वागत सत्कार किया गया था। इसी परंपरा के तहत आज के दिन को पाम (खूजर) दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रभु यीशु को याद करते हुए समुदाय के लोगों ने आज शहर के प्रमुख मार्गों में रैली निकालते जयघोष किया। इसके बाद चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं की गई। 

रविवार को पाम संडे यानी खजूर इतवार के खास मौके पर शहर के गिरिजघरों में समुदाय के लोग शामिल  हुए। चर्चो में प्रभु यीशु के पुर्नजीवित होने की याद में ईस्टर पर्व से पहले पाम संडे पर होने वाली सामुहिक प्रार्थना के लिए लोग जुटे। प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने की अलौलिक घटना से पूर्व पाम संडे को मसीही समाज उत्साह के साथ मनाता है। धार्मिक मान्यता है कि इजराईल शहर में प्रभु ईसा मसीह के आगमन होने की खुशी पर लोगों ने खजूर की डालियां बिछाकर उनका भव्य स्वागत किया था।

प्रभु ईसा मसीह के जीवनकाल में हुए अदभुत घटनाओं पर प्रकाश डालते समुदाय की सरिता गार्डिया ने बताया कि यीशु मसीह एक गधी में सवार होकर इजराईल पहुंचे थे। 

प्रभु ईसा को शांति का राजकुमार माना जाता है। वहीं गधी को भी शांति का प्रतीक माना जाता है। खजूर की डालियां बिछाकर लोगों ने स्वागत किया था। वहीं पीसी जेम्स ने बताया कि पाम संडे के अवसर पर आज चर्चों में विशेष प्रार्थना हुई। चर्चों में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रार्थनाएं की।  इधर शहर के मेन्नोनाईट , वेसलियन, वाइडनियर और मार्थोमा चर्च में समुदाय के लोग पहुंचे। 


अन्य पोस्ट