राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। शहर विकास की कड़ी में नगर निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डों में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 18 लाख रुपए की लागत से कौरिनभाठा वार्ड नं. 45 में गोकुल नगर मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, गगन आईच, विजय राय उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर में विकास कराए जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण के लिए उनके द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है।
जिससे वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज वार्ड नं. 45 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य करने भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराए जाएंगे। इस अवसर उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।