राजनांदगांव

गृहग्राम लालूटोला में अंत्येष्टि में शामिल हुए कांग्रेसी-गैरकांग्रेसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। राजनांदगांव जिले के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अलालीराम यादव का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। वह कांग्रेस की राजनीति में उस वक्त चर्चा में आए जब उन्हें अविभाजित राजनांदगांव जिले के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया। यादव एक समय खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार भी रहे। बेहद सरल और सादगी पसंद यादव ने कांग्रेस को मजबूत करने सांगठनिक मोर्चे में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया। वह 2014 से 2018 तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे। साथ ही वह क्षेत्रीय राजनीति में भी अलग-अलग निर्वाचित पदों में रहे। इस बीच लालूटोला स्थित उनके पैतृक आवास में आज कांग्रेसी और गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि और अन्य लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। दोपहर बाद उनकी आज अंत्येष्टि कर दी गई। उनके निधन पर विधायक छन्नी साहू, पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, आफताब आलम, नवाज खान, हफीज खान, रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, शाहिद भाई, रूपेश दुबे, रमेश खंडेलवाल, रमेश जैन, विवेक वासनिक समेत अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया।