राजनांदगांव
.jpeg)
हथियार समेत नक्सली सामान जब्त
इसी जगह 8 साल पहले हुए थे दो जवान शहीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गढ़चिरौली पुलिस ने अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाके में मुठभेड़ के दौरान शनिवार सुबह एक नक्सली को मार गिराया। आठ साल पहले एक नक्सल हमले में इसी जगह पर गढ़चिरौली पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। पुलिस ने उस वारदात का बदला लेते हुए कल मुठभेड़ में एक नक्सली को मार दिया। जबकि मौके पर थ्री-नॉट-थ्री बंदूक समेत दो भरमार और अन्य नक्सल सामग्रियां जब्त की है।
घटना की पुष्टि करते गढ़चिरौली एसपी निलोत्पल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती कर ली है। साथ ही मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गट्टा जंगल परिसर में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक निलोत्पल तथा अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान अनुज तारे के मार्गदर्शन में सुरक्षा बलों को सर्चिंग पर रवाना किया। शनिवार सुबह सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते उप विभाग हेडरी के अंतर्गत गट्टा जंगल पहुंचे। यहां हिक्केर जंगल परिसर की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद थे। सुरक्षा बलों को देखते ही पहाड़ी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की बात कही, लेकिन नक्सली लगातार गोलीबारी करते रहे। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। लगभग पौन घंटा दोनों ओर से गोलीबारी होती रही।
सुरक्षा बलों को हावी होता देखकर नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी थमने के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की सर्चिंग की। इस दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान समीर उर्फ साधु लिंगा मोंहदा 31 वर्ष निवासी ग्राम तुमरकोडी तहसील भामरागढ़ गढ़चिरौली के रूप में की गई है। उस पर मुठभेड़ के दो तथा अन्य दो मामले दर्ज थे। महाराष्ट्र शासन ने उस पर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। वह कंपनी क्र. 10 में कार्यरत था।
हथियार बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके की सर्चिंग की। इस दौरान एक देशी रायफल, एक भरमार रायफल, एक 303 रायफल, एसएलआर की दो मैग्जीन व 30 राउंड, 8 एमएम रायफल के तीन राउंड, 12 बोर के चार राउंड, दो पिट्ठू, नक्सली साहित्य, एक टेबलेट, एक रेडियो, 38 हजार 120 रुपए नगद, नक्सली कपड़े आदि सामान बरामद किए।