राजनांदगांव

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में नहीं लगेगी बुजुर्ग दिव्यांग या बीमार व्यक्ति की ड्यूटी
01-Apr-2023 10:23 PM
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में नहीं लगेगी बुजुर्ग दिव्यांग या बीमार व्यक्ति की ड्यूटी

 बेरोजगारी भत्ता पंजीयन का काम करें पारदर्शितापूर्वक 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता पंजीयन का कार्य बेहद संवेदनशीलता के साथ गंभीरतापूर्वक करें। 

उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो। जिससे अप्रिय स्थिति न बने इसका विशेष ख्याल रखें। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में बुजुर्ग दिव्यांग या बीमार व्यक्ति की ड्यूटी न लगाएं। यदि कहीं इस श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हो तो उसे तत्काल निरस्त करते अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया जाए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट  किया कि सामान्य श्रेणी के कोई कर्मचारी यदि ड्यूटी से नाम विलोपित कराते हैं, तो ऐसी स्थिति में स्पष्ट कारणों का उल्लेख करते मेडिकल बोर्ड की सर्टिफाइड कॉपी के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इस कार्य के माध्यम से व्यक्ति के आर्थिक-समाजिक का आंकलन किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए लगे प्रकरणों को सभी बारिकियों के साथ प्रशिक्षण दिया जाए। इसी प्रकार बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के लिए आवश्यकतानुसार क्लस्टर बनाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड  और नगरीय निकाय क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त कलस्टर पर बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी कलस्टर में अनावश्यक भीड़  न  लगे, इसे देखते लोगों की सहूलियत के आधार पर कलस्टर का निर्माण करें। कलेक्टर ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्य की निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को संबंधित सेक्टर का सतत मूल्यांकन करने और नियमित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। इसी प्रकार जिला प्रभारी अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।

बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से उनके द्वारा की जा रही तैयारी और इस कार्य के लिए लगे अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशिक्षण से लेकर अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट