राजनांदगांव

सामूहिक विवाह , 93 जोड़े बंधे दांपत्य जीवन में
01-Apr-2023 10:16 PM
सामूहिक विवाह , 93 जोड़े बंधे दांपत्य जीवन में

 विधायक व जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत शुक्रवार को 93 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर नए जीवन की शुरूआत की। नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देने मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, जीव जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य संजय जैन सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह मानपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित किया गया। विधायक मंडावी ने  नव विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक श्री मंडावी ने सामुहिक विवाह में शामिल नव विवाहित जोड़ों को बधाई देते कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना के तहत आज 93 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो बहुत ही खुशी की बात है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की एक ऐसी योजना है, जो निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही मददगार है। 

उन्होंने नवदम्पति को आशीर्वाद देते कहा कि अपने परिवार को सुरक्षित रखने, एक-दूसरे को समझे और एक-दूसरे का साथ दें। उन्होंने शासन द्वारा शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सब के लिए लाभकारी योजनाएं लाकर कार्य कर रही है। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से मजबूत करने योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा  कि शादी का खर्च बढ़ गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने पहले 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए और अगले वित्त वर्ष में 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया है। उन्होंने कहा कि 93 जोड़ों की शादी हो रही है और नए जीवन के शुरूआत हो रही है। श्रीमती साहू ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो या किसानों के लिए किसान हितैषी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम, कलेक्टर एस. जयवर्धन ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर रामभगवान चन्द्रवंशी, राधिका अंधारे, दिनेश शाह मंडावी, लगनुराम चन्द्रवंशी, कुमारीबाई जुरेसिया, एअमित योगी,  डीडी मंडले, सीएस मिश्रा, राजू लाटिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक इन्द्रशाह मंडावी द्वारा उपहार के तौर पर सभी को एक-एक साड़ी दी गई।


अन्य पोस्ट