राजनांदगांव
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
25-Mar-2023 3:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 25 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में जिला स्तरीय रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने प्रतिभागियों को रीपा में बेहतर कार्य करने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि रीपा के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यम को बढ़ावा मिलेगा और उन्नति के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने सभी को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी विकासखण्ड के रीपा में आजीविका गतिविधि हेतु चयनित प्रतिभागी शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे