राजनांदगांव

पूर्व विधायक कोमल ने क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराने सीएम को लिखी चिट्ठी
21-Mar-2023 4:16 PM
पूर्व विधायक कोमल ने क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराने सीएम को लिखी चिट्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों की ओर से एक पत्र लिखकर अवगत कराते मांग की है कि इस सप्ताह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लगभग सभी गांव में अचानक वर्षा और ओलावृष्टि हो गई, जिससे किसानों के गेहूं, चना, मसूर, सोयाबीन, खरबूज सहित सब्जी की फसल पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे किसान बहुत चिंतत है। फसल बर्बाद बर्बाद होने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो गया।

कोमल अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसानों की विषम परिस्थितियों का अवलोकन करे और जिले के कलेक्टर को तत्काल निर्देश दें कि अधीनस्थ कृषि विभाग, राजस्व विभाग खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण कर सर्वें रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्तुत करें और शीघ्र ही किसानों को बर्बाद हुए फसलों की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को तत्काल प्रदान करने के आदेश दे। साथ ही फसल बीमा की आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें।
 


अन्य पोस्ट