राजनांदगांव

बीड़ी पीते मरीज ने टोकने पर जूनियर डॉक्टर को जड़ा तमाचा
21-Mar-2023 1:02 PM
बीड़ी पीते मरीज ने टोकने पर जूनियर डॉक्टर को जड़ा तमाचा

पुख्ता सुरक्षा की मांग पर जूनियर डॉक्टर हुए एकजुट
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर को एक मरीज को बीड़ी पीने से रोकना महंगा पड़ गया। चिकित्सक की सलाह मरीज को इस कदर नागवार गुजरी की कि उसने जूनियर डॉक्टर को थप्पड रसीद कर दिया। दरअसल सोमवार सुबह 7 बजे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में एक मरीज सार्वजनिक रूप से बीड़ी पाते जूनियर डॉक्टर की नजर में आ गया। डॉक्टर ने सेहत  का हवाला देने के साथ अस्पताल के भीतर धुम्रपान करने पर नसीहत दी।

इस नसीहत से नाराज होकर मरीज ने चिकित्सक को एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद इंटर्नशिप में कार्यरत चिकित्सक ने अस्पताल अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी देते शिकायत की। बताया जा रहा है कि चिकित्सक की कार्डियक आईसीयू में ड्यूटी लगी थी। उस दौरान वहां एक मरीज बीडी पीते नजर आया। चिकित्सक ने बीड़ी पीने पर जैसे ही ऐतराज किया, मरीज ने चिकित्सक को तमाचा जड़ दिया। बहरहाल इस मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है। लालबाग थाना में मामला अब तक शिकायत के तौर पर नहीं पहुंचा है। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने घटना को लेकर विरोध किया है। अस्पताल अधीक्षक से चिकित्सकों ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट