राजनांदगांव

भक्त माता कर्मा सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अनुकरणीय - गीता
19-Mar-2023 3:33 PM
भक्त माता कर्मा सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अनुकरणीय - गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च 
जिला साहू समाज मोहला -मानपुर-अंबागढ़ चौकी में हर्षोल्लास से भक्त माता कर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई।  अध्यक्षता साहू समाज जिला एमएमसी अध्यक्ष मदनलाल साहू ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक इंद्रशाह मंडावी, कमल किशोर साहू, अमरनाथ साहू,  मोहनलाल साहू,  नम्रता सिंह, शिव प्रसाद साहू, गयादास साहू, यशवंत साहू, सरस्वती ठाकुर, योग माया साहू, दयाराम मंडावी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल न किया जा सके। भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे। भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम, भक्तिभाव, करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है।
 


अन्य पोस्ट