राजनांदगांव
खैरागढ़ पुलिस नक्सल कनेक्शन के आधार पर कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। खैरागढ़ पुलिस ने नक्सलग्रस्त साल्हेवारा-रामपुर मार्ग में महाराष्ट्र के एक युवक से दवाईयों से भरा दो बॉक्स बरामद किया है। नक्सल क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर दवाई ले जाने पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस गिरफ्त में आए युवक से सवाल-जवाब की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के ग्राम पाटेकुर्रा के रहने वाले मयूर कटरे के पास से पुलिस ने अंग्रेजी और देशी दवाईयों की दो पेटियां जांच के दौरान जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटर साइकिल में सवार होकर मयूर कटरे साल्हेवारा और रामपुर के रास्ते जा रहा है। पुलिस ने सघन जांच के दौरान मयूर कटरे को रोका और उसके पास से दवाईयां मिली। पुलिस को दवाईयों के वैध दस्तावेज और लाईसेंस पेश करने में युवक नाकाम रहा। इसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग को मामला सौंप दिया। बताया जा रहा है कि गोंदिया के डुग्गीपार क्षेत्र के रहने वाले मयूर कटरे की पृष्ठभूमि को लेकर खैरागढ़ पुलिस जांच कर रही है। नक्सल क्षेत्र में दवाईयों की खेप मिलने पर पुलिस अपने स्तर जांच को आगे बढ़ा रही है।


.jpeg)
