राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री एवं कांग्रेस प्रवक्ता रुपेश दुबे ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली जनहितैषी सरकार पर मिथ्या आरोप लगाते विधानसभा घेराव के प्रदर्शन को भाजपाइयों की नौटंकी करार देते कहा कि यदि भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता है तो वे स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाली 12 हजार जो भाजपा शासनकाल में नहीं दिए गए थे, उसकी केंद्रीय जांच कराकर हितग्राहियों को राशि उपलब्ध कराएं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने मांग रूपी मयदस्तावेजी पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव व राजनांदगांव सांसद को प्रेषित किया है।
महामंत्री प्रवक्ता रूपेश दुबे ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में प्रचार-प्रसार किया जाता है, लेकिन उनकी इस ड्रीम प्रोजेक्ट को ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ही हितग्राहियों के करोड़ों की राशि को गबन कराने का साजिश कर योजना के लाभ से ग्रामीण जनता को वंचित किए है, वे आज पीएम आवास के नाम पर फिर से हितग्राहियों के पांव पखारने रूपी दिखावे की नौटंकी कर रहे हैं।


