राजनांदगांव

चोर गिरोह के 3 आरोपी पकड़ाए
15-Mar-2023 3:17 PM
चोर गिरोह के 3 आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 15 मार्च। खेत में लगे मोटर पंप को चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। सोमनी पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
पुलिस के अनुसार सोमनी क्षेत्र के बैगाटोला निवासी सालिकराम साहू ने 9 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ग्राम के खेत ककरेल में लगे मोटर पंप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल के नेतृृत्व थाना सोमनी पुलिस टीम बनाकर मुखबीरो से पूछताछ करने पर पता चला कि संदेही भोला उर्फ  प्रफुल्ल महिलांगे  22 साल, दीपक कुमार विश्वकर्मा  22 साल एवं करन रात्रे  22 साल निवासी ग्राम ककरेल थाना सोमनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर पंप को चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हेंं विधिवत गिरप्तार कर गिरप्तारी की सूचना परिजन को देकर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट