राजनांदगांव

हजारों की संख्या में कल भाजपा कार्यकर्ता करेंगे विधानसभा का घेराव - कोमल
14-Mar-2023 3:46 PM
हजारों की संख्या में कल भाजपा कार्यकर्ता करेंगे विधानसभा का घेराव - कोमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च
। खैरागढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कोमल जंघेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन को लेकर कल 15 मार्च को प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता और आवासहीन हितग्राहियों द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर का घेराव किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री का विरोध दर्ज करेंगे।

श्री जंघेल ने कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीबों को जिनको पास रहने के लिए घर नहीं है, आवासहीन हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ कर घर निर्माण करने का कार्य पूरे देश में चल रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीब हितग्राहियों के लिए केंद्र द्वारा जारी राशि को वापस कर दिया गया। जिससे छत्तीसगढ़ के गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हो गए। इसके विरोध में भाजपा संगठन ने छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहियों को फार्म भरवा कर, नुक्कड़ सभा और बैठक कर प्रदेश सरकार के विरोध में किया।

विधायक निवास का भी घेराव कर जोरदार प्रदर्शन भी किया गया।  कल 15 मार्च को इस आंदोलन को वृहद स्वरूप में पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं और आवासहीन ग्रामीणों द्वारा विधानसभा का घेराव कर विशाल रूप से  करने का कार्यकम आयोजित है। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन करें।
 


अन्य पोस्ट