राजनांदगांव

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला
14-Mar-2023 2:55 PM
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया हौसला

राजनांदगांव, 14 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को नगर पालिक निगम राजनांदगांव स्थित सर्वेश्वर दास हायर सेकंडरी स्कूल शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुंचकर स्कूली बच्चों से  सहजतापूर्वक भेंट किया। कलेक्टर ने कक्षा दसवीं के छात्र वैभव सिंह वैष्णव व हर्षित साहू से कहा कि कक्षा दसवीं छात्र जीवन के लिए बहुत महत्व रखता है। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते जीवन की हर कठिनाइयों को सकारात्मकता के साथ लेते कड़ी मेहनत करने कहा। कलेक्टर ने शाला प्राचार्य से भेंट कर शाला में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक चर्चा की।
 


अन्य पोस्ट