राजनांदगांव
प्रशासन ने पदयात्री और मेला व्यवस्था के लिए शुरू की तैयारी
राजनांदगांव, 14 मार्च। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के ऊपर और नीचे मंदिर में 8 हजार जोत प्रज्जवलित होंगे। मनोकामना पूरी होने को लेकर श्रद्धालुओं ने जोत प्रज्जवलित करने के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों से राशि लेकर जोत प्रज्जवलित के लिए बुकिंग की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य समेत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अलावा कुछ विदेशी श्रद्धालुओं ने भी ऑनलाईन जोत जलाने के लिए राशि जमा कर दी है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि चैत्र नवरात्र पर 8 हजार से ज्यादा जोत प्रज्जवलित होंगे। ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से बुकिंग की जा रही है।
इधर कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर चैत्र नवरात्रि आयोजन के संबंध में मेला समिति और विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेला के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने कहा कि डोंगरगढ़ मेला का विशेष महत्व है। नवरात्रि मेला में देशभर के श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मेला में विशेष आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि मेला आयोजन के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। साथ ही विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पदयात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा के साथ ही अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।
संचालन की दी जाएगी अनुमति
उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मीना बाजार एवं मशीनों से चलने वाली यंत्रों के संचालन के लिए फिटनेस की जांच करने के उपरांत ही एनओसी दिया जाए। एनओसी मिलने के उपरांत ही इसके संचालन की अनुमति दी जाए।
पालीथिन का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित
बैठक में मेला आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही अहम निर्णय लिया गया। यह बताया गया कि पदयात्री मार्ग के सभी दिशाओं में अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था किया जाए। इसी प्रकार मोहारा क्षेत्र में होने वाली गंदगी की सफाई कराई जाए। ऊपर मंदिर से लेकर नीचे मंदिर तक दुकानों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित किया जाएगा। बैठक में दुर्ग से राजनांदगांव आते समय पदयात्री दाई ओर से आते रामदरबार के पास, फ्लाईओवर के पास दाहिनी ओर के सर्विस रोड से डोंगरगढ़ प्रस्थान करेंगे। चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रारंभ से समापन तक अमलीडीह से ढारा मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पदयात्री मार्ग पर नवरात्रि के पूर्व अस्थाई रूप से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी। मां बम्लेश्वरी गर्भगृह पहाड़ी के ऊपर में आने वाले यात्रियों के गणना हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा सीसीटीवी कैमरा, एलइडी टीवी मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। रोपवे के नीचे आवश्यकतानुसार कुर्सी टेबल, रोपवे में चढऩे-उतरने हेतु सीढ़ी बनाया जाएगा। मेला के दौरान प्रज्ञागिरी मैदान पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के वाहन की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
वीआईपी के लिए होगा अलग से पार्किंग
बैठक में बताया गया कि मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर में निरंतर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता अनुसार जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। मां बम्लेश्वरी पहाड़ी के ऊपर, बीच एवं नीचे तीनों स्थानों पर चिकित्सा विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। मेला स्थल पर दूषित खाद्य पदार्थ का वितरण किसी भी समाजसेवी संस्था अथवा होटल संचालकों द्वारा नहीं किया जा सकेगा। रोपवे में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो यह सुनिश्चित करते लगातार फिटनेस की जांच और ओवरलोडिंग नहीं होने दिए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बाहर से आने वाले वाहन के पार्किंग व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पार्किंग बनाया जाएगा। वीआईपी वाहनों हेतु अलग से पार्किंग बनाया जाएगा। रोपवे के लिए दिव्यांग और अधिक आयु के श्रद्धालुओं के लिए टिकट व्यवस्था में प्राथमिकता दिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर सभी पंडालों में रखा जाएगा। बैठक में विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर लेने निर्देशित किया गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद पाटले, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री रामटेके, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, सदस्य बल्लू शांडिल्य, प्रकाश बिंदल सहित मेला समिति के अन्य सदस्य, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


