राजनांदगांव
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च। होली के अवसर पर धुलेंडी के दूसरे दिन खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि होली के इस आपसी मेलजोल व स्नेह के त्यौहार में आप सभी के बीच रहना सुखद है।
विधायक श्रीमती साहू कुमर्दा में छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव में शामिल हुई। स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती साहू ने कहा कि लोक कला महोत्सव के इस आयोजन में प्रदेश की संस्कृति की छाप दिखती है। इस तरह के आयोजन अपनी माटी से सदैव जुड़े रहने का अहसास दिलाते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जिला ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान, जिला महामंत्री नरेश शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस छुरिया अध्यक्ष रितेश जैन, लालचंद साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, जनपद सदस्य देव पन्द्रों, ओमप्रकाश पडौती, शरद चंद्राकर, फकीर साहू, सरपंच दिनेश ठाकुर, ललित साहू, महानंद खोब्रागढ़े, भोला रामजी सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
विधायक श्रीमती साहू ग्राम घुपसाल में फाग प्रतियोगिता के आयोजन में भी शामिल हुई। ग्रामीणों द्वारा रंग गुलाल से उनका आत्मीय स्वागत किया गया श्रीमती साहू ने कहा कि होली पर जगह-जगह होने वाले फाग के आयोजन में राधा कृष्ण की लीलाओं का वर्णन मन को भा जाता है । ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए। जिससे भावी पीढ़ी को अपनी परम्परा व संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर मिलता रहे। छन्नी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले यही वो आयोजन हैं, जिन्होंने परंपरा को जीवित रखा हुआ है। विधायक साहू ग्राम बोईरडीह के लोक कला महोत्सव में भी शामिल हुई, जहां ग्रामीणों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत सत्कार से भाव विभोर होते हुए उन्होंने महोत्सव का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर इस तरह के आयोजनों से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। वहीं संबंधों में प्रगाढ़ता का विस्तार होता है।


