राजनांदगांव

स्वामी विवेकानंद का जीवन सबके लिए प्रेरणास्रोत- मन्ना
13-Jan-2023 3:39 PM
स्वामी विवेकानंद का जीवन सबके लिए प्रेरणास्रोत- मन्ना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
स्वामी विवेकानंद की जयंती गुरुवार को उ.मा. शाला सुकुलदैहान में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग  उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव शामिल थे।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से सबको प्रेरणा लेना चाहिए। अल्पायु से ही उन्होंने अनुशासन का पालन कर जीवन में संघर्ष करते कम उम्र में ही शिकागो सम्मेलन में अपने ओजस्वी भाषण से अलग ही समा बांध दिया था और हिंदुस्तान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया था।

कार्यक्रम के वक्ता पूर्व सैनिक अध्यक्ष वायपी शर्मा, डीसी जैन, राकेश ठाकुर, कचरू शर्मा, महेश चिरवरकर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अमलेन्दु हाजरा ने की। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने पर शालेय छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा पेन भी वितरण किया गया। हाईस्कूल के प्राचार्य रोहित वाल्दे, सजीला झा, पीके साहू द्वारा मुख्य अतिथि व अन्या वक्ताओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के साथ रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद के आदमकम प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर उनका पुष्षहार व तिलक लगाकर जन्मदिन मनाया और उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की।
 


अन्य पोस्ट