राजनांदगांव

2.5 किलो पॉलीथिन जब्त
13-Jan-2023 2:31 PM
2.5 किलो पॉलीथिन जब्त

12 ठेला-खोमचा पर  जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। 
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने कार्रवाई पर नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर जुर्माना कर जब्ती की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को खैरागढ़ रोड में अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने 12 ठेला खोमचा वालों पर कार्रवाई करते 1850 रुपए जुर्माना कर 2.5 किलो पालीथिन जब्त किया।

नगर निगम आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि खैरागढ़ रोड में फल ठेला वाले 12 लोगों गोपी साहू, राजकुमार साहू, दिनेश साहू, रजनी पटेल, पिंटू साहू, शेरू खान से 2-2 सौ रुपए, दीपक रजक से 150 रुपए एवं आदर्श यादव, संजय नंदनवार, प्रकाश सिन्हा, राजकुमार व गिरधारी शर्मा से 1-1 सौ रुपए इस प्रकार कुल 1850 रुपए अर्थदंड वसूला गया एवं 2.5 किलो पालीथिन जब्त किया। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें।


अन्य पोस्ट