राजनांदगांव

अंतर क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज
12-Jan-2023 2:53 PM
अंतर क्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में शहर के पार्रीनाला स्थित 132 केव्ही  सबस्टेशन के खेल मैदान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता का मंगलवार को शानदार शुभारंभ हुआ। प्रदेश स्तरीय इस विद्युत प्रतिस्प्रर्धा में 8 टीमों यथा कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा प्रोजेक्ट, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, बिलासपुर क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र एवं राजनांदगांव क्षेत्र के खिलाडिय़ों एवं मैनेजरों ने खेल भावना से अपने खेल प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

विद्युत कंपनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 जनवरी तक की जा रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वालित कर किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री मेश्राम ने संस्कारधानी मे सभी खिलाडिय़ों का स्वागत करते कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते टीम भावना से खेलें। प्रदेश स्तर पर आयोजित पॉवर कंपनीज के इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच आपसी समझ एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल में हार-जीत का क्रम सदैव चलता रहता है। खिलाड़ी हार से निराश ना हो, अपितु अगले मैच में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर हार को जीत में बदले।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, सुनील भुआर्य, केन्द्रीय पर्यवेक्षक नवीन साहू, क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एसके चंद्राकर, एडी टंडन, आलोक दुबे, आरके गोस्वामी, गीता ठाकुर, एसके जाटवार, एनके साहू, सहायक अभियंता जीएन देवांगन, आरके साहू, अरूण साहू, प्रशांत पांसे, अनिल रामटेके, एके द्विवेदी, हिमांशु भुआर्य, अजय विश्वकर्मा, सोमी खोब्रागढ़े, माधवी देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी नीरज देवांगन, पीआरओ डीएस मंडावी, आरआर सेन, डी. दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, चंद्रभान ठाकुर, एसके मरठा, चन्द्रभान ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन पश्चात क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव बीरबल उइके द्वारा खिलाडिय़ों को खेलभावना से खेलने हेतु शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मेश्राम ने सभी टीमों के मैनेजर एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक की जिम्मेदारी ललित साहू, लखन कोमरे, संजय षाह, पवित्र साहू, सुनील रामटेके, यशवंत जंघेल एवं ललित नेताम ने निभाई।

कोरबा पश्चिम ने दुर्ग की टीम को किया पराजित
विद्युत कंपनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्व विजेता कोरबा पश्चिम ने दुर्ग को एकतरफा अंदाज में 39.4 अंक से एवं पूर्व उपविजेता बिलासपुर क्षेत्र ने रायपुर सेन्ट्रल को 22.05 अंक से करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम राजनांदगांव ने अपना दूसरा मैच दुर्ग क्षेत्र से 41.23 अंक से जीता। इसी प्रकार कोरबा पूर्व ने मंडवा प्रोजेक्ट को 41.32 अंक से पराजित किया। लीग मुकाबलो के दो अन्य मैचों में कोरबा पूर्व ने रायपुर सेन्ट्रल को 20.16 से एवं रायपुर क्षेत्र ने राजनांदगांव क्षेत्र को 43.11 से हराया। अंबिकापुर क्षेत्र एवं जगदलपुर क्षेत्र की टीमों के प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने के कारण चार टीमों को वाकओवर मिला।


अन्य पोस्ट