राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशानुसार गत् 8 जनवरी को जिला राजनांदगांव माहेश्वरी युवा संगठन डोंगरगांव, बालोद, डोंगरगढ़ की निर्वाचन प्रक्रिया डोंगरगांव युवा मंडल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमें युवाओं के विशेष समर्थन के बीच चिचोला महाराजपुर निवासी सौरभ सोमानी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी सुमित डागा राजनंादगांव, पर्यवेक्षक के रूप में नीरज चांडक बेमेतरा द्वारा युवाओं की सहमति से जिलाध्यक्ष का दायत्वि सौरभ सोमानी को सौंपा गया।
इस नियुक्ति पर माहेश्वरी पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष पवन डागा, राजनांदगांव जिला सभा अध्यक्ष गोविंद मालानी, सचिव गगन लड्ढ़ा, महिला मंडल एवं टीम व सामाजिकजनों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अरुण डागा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष गांधी, निवर्तमान अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी, बसंत चितलांगिया, पूर्व महामंत्री तरुण टुवानी ्र, राजनांदगांव युवा मंडल अध्यक्ष वेदांत बगानी, सचिव सौरभ गांधी, डोंगरगांव मंडल अध्यक्ष मयंक गांधी, सचिव गोपाल टावरी, बालोद युवा मंच अध्यक्ष शुभम टावरी, डोंगरगढ़ मंडल से रजत कोठारी, उमेश सोमानी, हर्षद गांधी, वैभव टावरी, प्रीतेश गांधी, विवेक पोरवाल, रवीश डागा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
नियुक्ति पश्चात नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सौरभ सोमानी ने कहा कि संगठन सर्वोपरि के मूल मंत्र को ध्यान में रखते जिला अध्यक्ष के रूप में जिले में प्रत्येक सामाजिक युवाओं की सकारात्मक भागीदारी समाज और हिंदुत्व हेतु सुनिश्चित करने का और आप सभी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। राजनंदगांव जिला युवा संगठन को सभी वरिष्ठजनों और युवा साथियों के सहयोग व समर्थन से नवीन ऊंचाइयों पर ले जाने की हरसंभव कोशिश करूंगा।