राजनांदगांव

सीएमएचओ से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। जांच और इलाज के नाम पर एक पीडि़त ने चिकित्सक व डायग्नोस्टिक सेंटर पर मनमानी व लूट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने बुधवार को प्रेसवार्ता लेकर खुद के साथ हुई लूट का खुलासा कर अपनी बात रखी।
पीडि़त राजा सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में आरोप लगाते हुए बताया कि 5 जनवरी को डॉ. सुरभि मोहबे के निर्देशन में पुराना बस स्टैंड चौक गौरीशंकर पेट्रोल पंप के सामने स्थित पारस डायग्नोस्टिक सेंटर में उन्होंने अपनी पत्नी का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया।
उक्त सेंटर के डॉ. नरेश बटवानी की रिपोर्ट की मुताबिक डॉ. सुरभि मोहबे द्वारा गर्भपात करने की सलाह दी गई। जिससे राजा सिंह एवं उनका परिवार भयभीत व परेशान हो गया।
फिर परिवार के बुजुर्गों की सलाह पर दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई गई, जहां की रिपोर्ट को देखकर डॉ. सुरभि मोहबे ने रिपोर्ट को सामान्य बताया, लेकिन पारस डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर अन्य भारत डायग्नोस्टिक सेंटर व राजनांदगांव डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट को नजर अंदाज कर रायपुर व नागपुर में जांच के साथ कई और जांच कराने की सलाह दी गई।
पीडि़त ने बताया कि उन्होंने सीएमएचओ से मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन अभी तक मामले की जांच एवं कार्रवाई नहीं की गई।
पीडि़त ने शहर में चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटरों की मनमानी पर लगाम कसने की मांग की है। राजा सिंह जीवनदान सेवा संस्था में विगत 5 सालों से जुड़े हैं। संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र लाल जंघेल हैं। यह संस्था पिछले 5 सालों में जनहित कार्यों में सहभागिता दी और आगे भी सहभागिता देते रहेंगे।