राजनांदगांव

निगम के जनचौपाल में 10 में से 3 आवेदन निराकृत
11-Jan-2023 4:14 PM
निगम के जनचौपाल में 10 में से 3 आवेदन निराकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के निर्देश पर सभी विभागों में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जनचौपाल में राशन कार्ड, आवास, दुकान, राजस्व संबंधी 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 3 आवेदन निराकृत किया गया।

कलेक्टर डी.सिंह एवं आयुक्त डॉ चतुर्वेदी के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जनचौपाल लगाया गया। जिसमें 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें राशन कार्ड में नाम जोडऩे संबंधी 2 आवेदन, गरीबीरेखा राशन कार्ड संबंधी 1, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकान आबंटन संबंधी 4, प्रधानमंत्री आवास संबंधी 2 एवं  जलकर की राशि पुन: निर्धारण संबंधी एक। इस प्रकार कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से राशन कार्ड में नाम जोडऩे संबंधी 2 आवेदन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास के लिए खाता में नाम बदलने संबंधी 1 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का भी अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगी। जनचौपाल का उद्देश्य नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण करना है। जनचौपाल में सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व प्रणव मेश्राम, लेखापाल राकेश नंदे, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट