राजनांदगांव

दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। सेजेस मोहला द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव आयोजन का शुभारंभ 10 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना कर की। राज्यगीत पश्चात स्वागत कार्यक्रम हुआ। खिलाडिय़ों द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने व्हीसील बजाकर 100 मीटर बालक वर्ग रेस का शुभारंभ किया।
स्वागत उद्बोधन में संस्था प्राचार्य सईद कुरैशी ने बताया की सेजेस मोहला के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम अर्जित किया है। राष्ट्रीय सहसाधन प्रावीण्य सूची में भी बच्चों का नाम शामिल है। नवोदय जैसे उत्कृष्ट संस्था में भी 5 बच्चों का चयन हुआ है। सेजेस के राज्य स्तरीय खेल में संस्था के 5 बच्चों ने स्वर्ण पदक अर्जित किया है। शिक्षा के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी हमारे विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारा ने कहा कि सेजेस स्कूल लगातार अपने स्वर्णिम लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। हम लगातार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री मंडावी ने खेल महोत्सव के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्फूर्ति मिलती है। आत्मानंद स्कूल अपने नाम के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, जहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार गतिविधि संचालित हो रही है। सरकारी उपक्रम में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की परिकल्पना ने गरीब एवं वनांचल के बच्चों को अपने भविष्य गढऩे एक नया पंख दिया है, जहां पढ़ाई कर बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नारायण खंडेलवाल, दिनेश शाह मंडावी, गमिता लोनहारे, सरस्वती ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, अब्दुल खालिक, लता साव एवं अन्य लोग शामिल थे।