राजनांदगांव

सामाजिक बहिष्कार को लेकर पीडि़त ने की शिकायत
11-Jan-2023 3:38 PM
सामाजिक बहिष्कार को लेकर  पीडि़त ने की शिकायत

एसपी के दखल के बाद मामला का निराकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
छुरिया पुलिस ने सामाजिक बहिष्कार के संबंध में प्राप्त शिकायत का चलित थाना एवं जनचौपाल आयोजित कर निराकरण किया।

पुलिस के अनुसार आवेदक बलेश्वर साहू (52) दामाबंजारी ने भूमि मुआवजा संबंधी पारिवारिक विवाद को गांव में पंचायत स्तर पर मीटिंग में रखा था। पंचायत द्वारा प्रार्थी को 5000 रुपए अग्रिम रूप में देने हेतु मांग किए जाने पर आवेदक मीटिंग में रुपए देने मना करते उठकर चला गया था। जिस पर पंचायत ने आवेदक को सामाजिक बहिष्कार कर सामाजिक लेनदेन व कृषि कार्यों में प्रतिबंध लगा दिए थे। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को की थी। 
 

पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शिकायत की निराकरण करने हेतु  थाना प्रभारी छुरिया को निर्देश दिए थे। उक्त शिकायत गंभीर प्रवृत्ति का होने उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर 9 जनवरी को ग्राम दामाबंजारी में ग्राम पटेल, सरपंच, पंच एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में चलित थाना एवं जनचौपाल लगाकर शांतिपूर्वक सौभाग्य पूर्ण दोनों पक्षों से बातचीत कर उक्त शिकायत का निराकरण किया गया है।

 ग्रामवासियों को सामाजिक बहिष्कार के दुष्परिणों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाईश दिया गया। प्रार्थी को सामाजिक व्यवस्था बहाल कर आपसी सामाजिक लेन देन, कृषि कार्य आदि चालू किया गया। पुलिस के इस प्रयास से ग्रामवासी खुश होकर समाधान के धन्यवाद ज्ञापित किए।

 


अन्य पोस्ट