राजनांदगांव

5 दुकानदारों से 51 किलो पॉलीथिन बरामद, 11 हजार वसूला जुर्माना
11-Jan-2023 3:35 PM
5 दुकानदारों से 51 किलो पॉलीथिन बरामद, 11 हजार वसूला जुर्माना

शंकरपुर रोड से रेत व गिट्टी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। 
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने तथा मलमा मंडप के तहत कार्रवाई पर नगर निगम सख्ती बरत रही है। अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। साथ ही मलमा मंडप के तहत सडक़ पर मलमा रखने पर संबंधित के विरूद्ध अर्थदंड वसूलने व जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करने एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते 5 दुकानदारों से 11 हजार रुपए जुर्माना कर 51 किलो पालीथिन जब्त किया तथा मलमा मंडप के तहत शंकरपुर रोड में रेत एवं गिट्टी के अवैध भंडारण पर जब्ती की कार्रवाई की।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है।

कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को गुडाखू लाईन क्षेत्र के शंकर प्लास्टिक से 2 हजार, अमन सेल्स से 500, कामठी लाईन क्षेत्र के कांकरिया प्लास्टिक से 4 हजार व साईनाथ प्लास्टिक से 3 हजार एवं जीई रोड के रामलाल कवरलाल संस से 1500 रुपए इस प्रकार कुल 11 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया एवं 51 किलो पालीथिन जब्त की। इसी प्रकार मलमा मडप के तहत शंकरपुर रोड में रेत व गिट्टी के अवैध भंडारण पर रेत व गिट्टी जब्ती की कार्रवाई की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट