राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सोमवार को अपने कक्ष में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में अमृत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर अंतिम चरण का कार्य पूर्ण कर पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन से क्षतिग्रस्त सडक़ों में डामरीकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने अमृत मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते कहा कि मिशन के तहत अंतिम चरण के कार्य पूर्ण करने शेष इंटर कनेक्शन के कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके अलावा टंकी निर्माण उपरांत उसकी टेस्टिंग एवं लीकेज पाईप लाईन को दुरूस्त किया जाए, वार्डों में बिछाए जा रहे पाईप लाईन कार्य में तेजी लाकर शेष मीटर लगाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर नए पाईप लाईन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां की पुरानी लाईने बंद की जाए तथा पाईप लाईन विस्तार इंटर कनेक्शन, वाल्व फिटिंग के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ों मेें डामरीकरण किया जाए। शहर के आंतरिक वार्ड जहां पाईप लाईन विस्तार व इंटर कनेक्शन कार्य हो चुका है, वहां गुरुवार से डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा गलियों में पाईप लाईन विस्तार के लिए खोदे गए गड्ढों को मरम्मत कर समतल किया जाए।
बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि अमृत मिशन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करना है, शेष कार्य पूर्ण करने इंटर कनेक्शन, वाल्व फिटिंग एवं मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाकर कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सडक़ों में प्रथम चरण में डामरीकरण कार्य 12 जनवरी से प्रारंभ करना है। जिसके तहत गुरूद्वारा चौक से मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक होते गंज चौक तक डामरीकरण करना है, उसके पश्चात अन्य सडक़ों में डामरीकरण किया जाना है।
उन्होंने कहा कि डामरीकरण दिन एवं रात्रि में कराया जाना है, ताकि आम नागरिकों एवं दुकानदारों के कार्यों में असुविधा न हो। बैठक में सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, यूके रामटेके, कामना सिंह यादव, प्रणय मेश्राम, विकास मेगी सहित संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।