राजनांदगांव

आत्मानंद स्कूल में वार्षिक खेलकूद
10-Jan-2023 3:32 PM
आत्मानंद  स्कूल में  वार्षिक खेलकूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
स्थानीय सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्कूल के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य आयोजन किए गए। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्राचार्य समेत स्कूल स्टॉफ व स्कूली बच्चे शामिल थे।


अन्य पोस्ट