राजनांदगांव

चार जिलों में चोरी, आधा दर्जन पकड़ाए
10-Jan-2023 3:19 PM
चार जिलों में चोरी, आधा दर्जन पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
शहर समेत अन्य जिलों में चोरी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामानों, नगदी व जेवरातों एवं वाहनों को बरामद किया है। इसके अलावा चोरी करने के दौरान प्रयुक्त गैस कटर व गैस सिलेंडर एवं स्वराज माजदा को बरामद किया गया।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वर्धमान नगर में दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा टायर गोदाम से टायरों की चोरी की थी। जिसकी शिकायत कवलजीत सिंह द्वारा एक जनवरी को की गई थी। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लेकर गहन जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेही की पहचान की गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने स्वराज माजदा व अल्टो कार की पहचान की जो पूर्व निगरानी बदमाश अजय जैन के घर तरफ जाते दिखा।

संदेह पर अजय जैन से पूछताछ की गई, जो आरोपी अजय पूर्व में चोरी के कई मामलों में संलिप्त रह चुका है। जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को शुरू में गुमराह करता रहा। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अरूण कुमार साहू, कोमल साहू, चंद्रशेखर सेन के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाकर चोरी करना स्वीकार किया। घटना के दिन अरूण, कोमल और चंद्रशेखर तीनों निवासी जिला दुर्ग द्वारा पूर्व में बालोद जिला से चोरी किए गए अल्टो कार में बैठकर रात्रि करीबन 1.45 बजे भदौरिया चौक चोरी करने के इरादे से पहुंचे। यहां पूर्व शातिर चोर अजय प्लान के मुताबिक स्वराज माजदा में आया और वर्धमान नगर गोदाम का  दरवाजा तोडक़र अंदर से एमआरएफ के छह नग टायर की चोरी कर स्वराज माजदा में लोड़ कर चोरी कर ले गए।

एसपी ठाकुर के अनुसार प्रकरण में अरूण से पूछताछ के दौरान अपने साथी जागेश्वर व दिलीप दिव्य के साथ 23-24 दिसंबर की दरम्यानी रात को खैरागढ़ जिले के जालबांधा बस स्टैंड के पास ताम्रकार वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास की नियत से घुसे थे, जो गैस कटर से ताला काटकर चोरी करने के दौरान दुकान में रखे कपड़ों में आग लगने से आगजनी की घटना हो गई थी। जिससे दुकानदार को लगभग 60 लाख रुपए का नुकसान हो गया था।

इसी तरह आरोपियों द्वारा 3 जनवरी की सुबह 3 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम गुधेली में गणेश ज्वलेर्स में चोरी का अपराध करना कबूल किया। आरोपियों द्वारा उक्त ज्वेलर्स दुकान में गैस कटर से शटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जहां से 1 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात व मूर्तियां, एक सोने का लाकेट को चेरी करना बताया, जिस पर पुलिस चौकी कंडरका में अपराध पंजीबद्व किया गया था,  जिसे आरोपियों द्वारा अपराध को कबूल करने पर कुल मशरूका लगभग 13 लाख 30 हजार को जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट