राजनांदगांव

भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
09-Jan-2023 3:59 PM
भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

भाजपा की दो दिनी बैठक,भावी रणनीति से कार्यकर्ताओं को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश की दो दिवसीय बैठक रविवार को सोमनी में प्रारंभ हो गई है। बैठक के पहले भाग में प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारी जिले के विभिन्न शक्ति केन्द्रों मेंं शिरकत कर मतदान केंद्र स्तर के बुलाए गए कार्यकर्ताओं से जमीनी तहकीकात की।

उन्हें उनके मतदान केन्द्रों में व्याप्त सामाजिक समीकरण, राजनीतिक समीकरण, विकास कार्य, उस क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं, पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधि इत्यादि विषय पर चर्चा की एवं पार्टी की भावी रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया तथा समस्याओं को लेकर जोरदार तरीके से सरकार के खिलाफ  प्रतिकार करने का मंत्र भी दिया गया। बैठक में पार्टी के विचारों, सिद्धांतों, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा प्रदेश की भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जन-जन को जागरूक करने का आह्वान किया गया।

शक्ति केन्द्रों से डाटा एकत्र कर प्रदेश के नेता देर शाम को लौटेंगे और यहां आयोजित बैठक में अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे और बूथ के कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझाव, शिकायतों के आधार पर ही आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले प्रमुख व वरिष्ठ नेताओं के स्वागत की व्यापक व्यवस्था की गई थी। जिले की सीमा से लेकर राजनांदगांव तक पूरे मार्ग को भाजपा के झंडों, बैनरों, होर्डिंग्स से खूबसूरती से सजाया गया हैं। बैठक स्थल में बैठकों की दो अलग-अलग व्यवस्था की गई है। रविवार देर शाम कोर ग्रुप की बैठक हो रही है।

बैठक में भाग लेने प्रमुख रूप से केन्द्र से छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, सहप्रभारी नीतीन नबीन एवं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, गौरीशंकर अग्रवाल, भूपेन्द्र सवन्नी, विष्णुदेव साय, केदार कश्यप, चैतराम अटामी, किरणदेव, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रविभगत, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, प्रबल प्रताप सिंह, रंजना साहू, सरला कोसरिया सहित अन्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

इसके अतिरिक्त प्रदेश भाजपा के समस्त जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी-सहप्रभारी, संभागीय प्रमुख व विभिन्न मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी व्यवस्था में डटे रहे।
 


अन्य पोस्ट