राजनांदगांव

स्पर्धा में खुशीकांत ने बढ़ाया गौरव
07-Jan-2023 3:25 PM
स्पर्धा में खुशीकांत ने बढ़ाया गौरव

राजनांदगांव, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता विगत दिनों छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा चिरमिरी में आयोजित की गई , जिसमें बजरंग व्यायाम शाला के खिलाड़ी खुशीकांत साहू ने बेहतर प्रदर्शन करते प्रतियोगिता में 165 किग्रा वजन उठाकर प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बजरंग व्यायाम शाला में उनका अभिनंदन और सम्मान बजरंग व्यायाम शाला के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने पुष्पहार पहनाकर किया।
इस अवसर पर कैलाश राठी, महेश अग्रवाल, संजू गायघने, विकास अग्रवाल, घनश्याम श्रीरंगे, मोहन चुनूरकर, सतीश सोनपिपरे, लकी रामटेके सहित व्यायाम शाला के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।
उक्त जानकारी बजरंग व्यायाम शाला के कोच घनश्याम ने दी।


अन्य पोस्ट